गाज़ियाबाद, नवम्बर 24 -- - स्थानीय निवासी बोतल बंद पानी खरीदने को मजबूर ट्रांस हिंडन, संवाददाता। ट्रांस हिंडन क्षेत्र में बीते दिन से पेयजल संकट गहराता जा रहा है। वसुंधरा वैशाली, शालीमार गार्डन, राजेंद्र नगर समेत अन्य इलाकों में दूषित पेयजल और कम दबाव से आपूर्ति की समस्या सोमवार को भी बनी रही। इसके चलते लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोग बाजार से बोतल बंद पानी खरीदने को मजबूर हो रहे हैं। पानी की समस्या ने इन दिनों लोगों की परेशानी को बढ़ा दिया है। लोगों का कहना है कभी तो पानी दूषित आता है और कभी आपूर्ति कम दबाव से होती है। डीएलएफ कॉलोनी निवासी मनोज कुमार ने बताया कि बीते दो दिनों से इलाके में दूषित पानी की आपूर्ति हो रही है। सोमवार को पानी काले रंग का आया। इस वजह से बाजार से पानी खरीदना पड़ रहा है। राजेंद्र नगर निवासी पवन...