गाज़ियाबाद, अगस्त 4 -- ट्रांस हिंडन। ट्रांस हिंडन के इलाकों में इन दिनों दूषित जलापूर्ति की समस्या विकराल होती जा रही है। इंदिरापुरम, डेल्टा कॉलोनी, वैशाली, वसुंधरा सेक्टर-16 व अन्य इलाकों में पिछले पांच दिनों से दूषित पानी की आपूर्ति हो रही है। इस कारण 10 हजार से अधिक लोगों को रोजाना परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। साफ पेयजल के लिए लोगों पर रोजाना 100 रुपये तक का अतिरिक्त भार पड़ रहा है। गहराते जल संकट के चलते लोगों की जेबों पर सीधा असर पड़ा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि निगम को नियमित रूप से पानी का बिल देने के बावजूद उन्हें बाहर से पानी खरीदना पड़ रहा है। इससे रोजाना 100 से 150 रुपये तक का खर्च बढ़ गया है। डेल्टा कॉलोनी निवासी हेमंत भारद्वाज ने बताया कि पिछले 15 दिनों से पानी की समस्या बनी हुई है। उन्होंने बताया कि पेयजल लाइन में खरा...