गाज़ियाबाद, नवम्बर 26 -- -गंदे पानी की आपूर्ति से लोगों को बीमार होने का डर सता रहा ट्रांस हिंडन, संवाददाता। शालीमार गार्डन, डिफेंस कॉलोनी, डीएलएफ कॉलोनी समेत कई इलाकों में बुधवार को गंदे पानी की आपूर्ति हुई। लगातार गंदे पानी की आपूर्ति से लोगों को बीमार होने का डर सता रहा है। डिफेंस कॉलोनी निवासी कैलाश रावत ने बताया कि बीते करीब एक सप्ताह से लगातार दूषित पानी की आपूर्ति हो रही है। सुबह को पहले बाजार से बोतलबंद पानी खरीदने के लिए दौड़ लगानी पड़ती है। वसीम अली ने बताया कि कई लोगों ने कनेक्शन लेने के बाद अभी तक जुड़वाया नहीं है। इस वजह से लाइन में गंदा पानी चला जाता है, जिससे आपूर्ति के समय गंदा पानी आता है। कई बार इसकी शिकायत की जा चुकी है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती। लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द कार्रवाई कर साफ पानी की आपूर्ति की जा...