फिरोजाबाद, जुलाई 11 -- फिरोजाबाद के थाना टूंडला क्षेत्र स्थित एक गांव में फेरी वाले के नमकीन पापड़ खाने से एक दर्जन से अधिक बच्चे बीमार पड़ गए। उन्हें उपचार को जिला अस्पताल लाया गया। मेहरी गांव में गुरुवार को स्कूटी पर नमकीन पापड़ बेचने को फेरी वाला आया था। गांव के बच्चों ने उससे लेकर नमकीन पापड़ खाये। नमकीन पापड़ खाते ही उन सभी की हालत खराब हो गई। उन्हें उल्टी होने लगी। बच्चों की हालत बिगड़ते ही गांव में हड़कंप मच गया। लोगो ने नमकीन बेचने वाले फेरी वाले युवक को पकड़ लिया। गांव में अफरातफरी का माहौल व्याप्त हो गया। बीमार बच्चों को उपचार को जिला अस्पताल लाया गया। नमकीन पापड़ खाने से बीमार शालू 9 पुत्री मायाराम, इसका भाई देवेंद्र 12, बहन गुंजन 7, वेदप्रकाश 8 पुत्र राकेश, शिवानी 13 पुत्री अशोक कुमार, तमन्ना 7 पुत्री टीटू, ओमवीर 8 रवि, सूरज प...