मेरठ, जून 23 -- वार्ड-26 अंतर्गत कुटी चौराहा, शास्त्रीनगर के इलाके में रविवार को स्वास्थ्य विभाग ने घर-घर जाकर लोगों की जांच की। सीएमओ डॉ.अशोक कटारिया के नेतृत्व में हुई जांच में अब दूषित पानी से बीमार होने वालों की संख्या 41 हो गई। दो बच्चों को बेहतर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर, अपर नगर आयुक्त व प्रभारी जीएम जल पंकज कुमार ने भी क्षेत्र में जाकर पानी की पाइपलाइन की जांच की। पाइपलाइन को नाले और सीवर के बीच से हटवाया। साथ ही टैंकर से पानी की व्यवस्था कराई। शहर के शास्त्रीनगर इलाके में कुटी चौराहे के पास बुद्ध विहार में पिछले एक सप्ताह से दूषित पानी की शिकायत मिल रही है, लेकिन नगर निगम के जल-कल विभाग के जेई, एई मौके पर जाकर खानापूर्ति करते रहे। गत मंगलवार की शाम को छह लोगों की तबीयत बिगड़ गई। तब भी नगर निगम दूषित पानी की ...