अल्मोड़ा, जुलाई 11 -- स्याल्दे। देघाट के चिंतोली गांव में दूषित पानी पीने से बच्चों में बुखार, उल्टी और उनकी आंखें पीली होने की शिकायत थी। शिकायत मिलने पर शुक्रवार को डॉक्टरों की टीम गांव में पहुंची। टीम की ओर से 57 बच्चों की जांच की गई। देघाट के चिंतोली गांव में काफी संख्या में बच्चों के बीमार होने की शिकायत मिल रही थी। कहना था कि बच्चों में उल्टी और बुखार की समस्या थी। इसके अलावा उनकी आंखें भी पीली हो रही हैं। दिक्कतें बढ़ने पर शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देघाट, आयुष्मात आरोग्य मंदिर मालीखेत की टीम गांव में पहुंची और चिंतोली में शिविर लगाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...