नोएडा, अगस्त 26 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित अम्रपाली ड्रीम वैली एनचैटे सोसाइटी में दूषित पेयजल और जलजमाव के कारण मच्छरजनित और संक्रमित बीमारियां फैल रही हैं। सोसाइटी के करीब 12 लोगों में डेंगू के लक्षण मिले हैं। वहीं, अन्य लोगों ने भी इससे मिलते जुलते लक्षण की शिकायत की है। आरोप है कि एनबीसीसी की ओर से अधूरे कार्यों के साथ प्रोजेक्ट का सुपुर्द (हैंडओवर) कर दिया, इससे जलजमाव की समस्या हो गई है। सोसाइटी में रहने वाले लोगों ने बताया कि परिसर में करीब 300 परिवार रहते हैं, जिनको अधूरे कार्यों के साथ प्रोजेक्ट का एओए को सुपुर्द कर दिया गया। आरोप है कि एओए को सुपुर्दगी देते समय एनबीसीसी के अधिकारियों की ओर से एसटीपी सहित अन्य अधूरे कार्यों को पूरा करके देने का वादा किया गया था, लेकिन उसे निभाया नहीं जा रहा है। बरसात के स...