गाज़ियाबाद, जून 16 -- गाजियाबाद। लगातार दूषित पानी आने से परेशान राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एंक्लेव सोसाइटी के निवासियों ने सोमवार को आरडब्ल्यूए के खिलाफ नारेबाजी की। निवासियों का आरोप है कि लोग दूषित पानी पीकर बीमार हो रहे हैं, लेकिन आरडब्ल्यूए कोई कदम नहीं उठा रही है। सोसाइटी के लोगों का कहना है कि लंबे समय से सोसाइटी के निवासियों को पीने का शुद्ध पानी तक नसीब नहीं हो पा रहा है। जिसके चलते पहले सीएमओ कार्यालय और अब नगर निगम की जलकल विभाग ने आरडब्ल्यूए को नोटिस भेजकर व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिए हैं। सोमवार को जलकल विभाग के सुपरवाइजर रविंद्र नागर ने स्वयं जाकर आरडब्ल्यूए कार्यालय पर नोटिस थमाया। नोटिस में बताया गया है कि शासन द्वारा प्रस्तावित विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान और संचारी रोगों एवं दिमागी बुखार पर नियंत्रण लिए...