भदोही, फरवरी 22 -- ज्ञानपुर। संवाददाता नगर पंचायत ज्ञानपुर के वार्ड नंबर नौ बालीपुर मुहल्ले में रहने वालों का जीवन नारकीय हो गया है। दूषित पानी से उठ रहा दुर्गंध लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। करीब तीन बीघा खेत कीचड़युक्त होकर रह गए हैं। जलजमाव से इन खेतों में बोआई नहीं हो पा रहा है। निकाशी व्यवस्था ध्वस्त होने से लोगों की परेशानी बढ़ती जा रही है। बालीपुर मुहल्ले में रहने वालों को जलजमाव से कब मुक्ति मिलेगी यह लोग समझ नहीं पा रहे हैं। जिला जेल के पास से लेकर कई स्थानों पर जलजमाव बना हुआ है। दूषित पानी से उठ रहा दुर्गांध लोगों को व्याकूल कर दे रहा है। शाम ढलते ही मच्छरों का प्रकोप इतना बढ़ जा रहा है कि लोग व्याकूल हो जा रहे हैं। मच्छरों से बचाव को लोग रात्रि में पंखा चला रहे हैं जिससे बच्चे बीमार हो जा रहे हैं। बस्ती में गंदा पानी एकत्रित हो...