अलीगढ़, जुलाई 13 -- अलीगढ़। सावन माह के प्रथम सोमवार पर भोले पर जलाभिषेक करने के लिए रविवार को दिनभर कांवड़ियों की आवाजाही सड़कों पर रही। शाम को तेज बरसात होने के बाद शहर की सड़कों पर जलभराव हुआ तो कांवड़िए मजबूर होकर जलभराव में से होकर ही गुजरे। कांवडिए पूरे उत्साह, जोश और श्रद्धा के साथ आगे बढ़ रहे थे। वह कांधे पर कांवड़ रख बम भोले के जयकारों के साथ आगे बढ़ते दिखे। आज सावन माह का पहला सोमवार है। ऐसे में कांवड़ियों के जत्थे रविवार को बड़ी संख्या में गुजरे। बरसात के चलते कांवड़ियों के मार्गों पर होने वाले जलभराव की समस्या पिछले काफी समय से बनी हुई है। बीते दिनों में सरकारी मशीनरी सड़क दुरूस्त करने से लेकर जलभराव खत्म करने के लिए जुटी दिखाई दी थी लेकिन जलभराव से निपटने के इंतजाम मुकम्मल नहीं दिखे। राजघाट व रामघाट से कांवड़ लेकर आने वाले का...