गिरडीह, अगस्त 19 -- राजधनवार, प्रतिनिधि। धनवार थाना क्षेत्र के सापामारन पंचायत के घुज्जी गांव में सोमवार को एक साथ सात बकरियां एवं तीन बैलों की दूषित पानी पीने से बीमार होकर तड़प तड़प कर मर गए । घटना के बाद लोगों में भारी आक्रोश है। जानकारी के अनुसार खलील मियां द्वारा सड़क किनारे रखे गए नाद में भरे पानी पीने के बाद जानवरों की तबीयत अचानक बिगड़ गई। बीमार जानवरों में सुभान मियां की दो, मुबारक की दो, असगर की एक एवं इब्राहिम की दो बकरियां शामिल हैं। सभी बकरियों की कीमत पांच हजार रुपये से अधिक बताई जा रही है। वहीं मवेशियों में निजामुद्दीन अंसारी का बैल (लगभग 20 हजार रुपये), फकीर मियां का बैल (करीब 15 हजार रुपये) और इस्लाम मियां का बैल (लगभग 20 हजार रुपये) बीमार हो गए हैं। ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में भी जब जानवर पानी पीने जाते थे तो खलील मिया...