मुजफ्फरपुर, सितम्बर 9 -- मुजफ्फरपुर। सदर अस्पताल की एएनएम स्कूल की कई छात्राएं दूषित पानी पीने से बीमार पड़ गई हैं। ये छात्राएं अभी विश्राम सदन में रह रही हैं। विश्राम सदन में छात्राओं के रहने के बाद एएनएम कॉलेज के प्राचार्य प्रमोद कुमार ने यहां आरओ सिस्टम लगवाया था, जो पिछले एक सप्ताह से खराब पड़ा है। इसकी वजह से छात्राओं को शुद्ध पेयजल नहीं मिल पा रहा है। छात्राओं का कहना है कि वे टंकी का पानी पीने को मजबूर हैं। दूषित पानी पीने से कई छात्राएं बीमार पड़ गई हैं। आधे दर्जन से अधिक छात्राओं को डिहाइड्रेशन, उल्टी-दस्त और बुखार की शिकायत हो चुकी है। डॉक्टरों ने कुछ में टायफाइड की आशंका भी जताई है। सीएस डॉ. अजय कुमार ने बताया कि एएनएम स्कूल के प्राचार्य को तुरंत आरओ की मरम्मत कराने का निर्देश दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...