किशनगंज, जून 17 -- किशनगंज, एक प्रतिनिधि। जिले में चिलचिलाती धूप एवं भारी बारिश का मौसम चल रहा है। इस मौसम में कई तरह की बीमारियों के होने का खतरा रहता है। डायरिया, डेंगू, टाइफाइड एवं चिकनगुनिया का खतरा लोगों पर बना हुआ है, वहीं इस मौसम में टायफाइड को लेकर ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। इसलिए सेहत पर विशेष ध्यान दें। स्वच्छ पानी और भोजन का सेवन करें। दूषित पानी व भोजन के सेवन से कई प्रकार की पेट संबंधी बीमारियां होती हैं। इनमें एक बीमारी टायफाइड भी है जो दूषित पानी व संक्रमित भोजन के सेवन से होता है। गर्मी और बरसात के मौसम में पानी व भोजन का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए। ऐसे मौसम में टायफाइड यानी मियादी बुखार के मरीज अधिक मिलते हैं। टायफाइड सालमोनेला टाइपी नामक बैक्टीरिया से फैलने वाला एक गंभीर रोग है। यह बैक्टीरिया दूषित पानी एवं संक्रमित ...