काशीपुर, मई 1 -- जसपुर। ग्राम राजपुर में एक फैक्ट्री से निकलने वाले दूषित जल को नदी में डालने का आरोप लगाकर भाकियू के युवा ब्लॉक अध्यक्ष अमनप्रीत सिंह के नेतृत्व ग्रामीणों ने फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन किया। गुरुवार को भाकियू पदाधिकारी एवं ग्रामीण ग्राम राजपुर स्थित एक फैक्ट्री के सामने पहुंचे। वहां मुख्य गेट पर सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने रोड किनारे खड़े बड़े ट्रकों पर आपत्ति जताई। कहा कि इनसे हादसे होने का खतरा बना रहता है। फैक्ट्री प्रबंधन ने किसानों को अवगत कराया कि फैक्ट्री का दूषित जल रिसाइकिल किया जाता है। कहा कि जल फीका नदी में जा रहा है, तो उसे बंद कर दिया जाएगा। साथ ही मुख्य गेट पर खड़े ट्रकों को हटवा दिया। वार्ता के बाद किसान संतुष्ट होकर चले गए। इस दौरान राजकुमार, दीपेंद्र चौधरी, अमजद अली, धर्मेंद्र शर्मा, रा...