मुरादाबाद, जून 14 -- शनिवार को हिन्दू युवा वाहिनी के अध्यक्ष संस्कार कत्याल ने महापौर विनोद अग्रवाल को ज्ञापन दिया। बताया कि बुध बाजार स्थित मोहल्ला न्यू खुशहाल नगर में लंबे समय से दूषित जल की आपूर्ति हो रही है। इस कारण स्थानीय लोगों को स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा हैं। इससे पूर्व में भी अनेक बार जल कल के अधिकारियों को स्थानीय लोगों द्वारा इस समस्या से अवगत कराया जा चुका हैं, परंतु स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ हैं। महापौर विनोद अग्रवाल ने तुरंत सम्बन्धित अधिकारियों को इस समस्या के निस्तारण हेतु निर्देशित किया। पार्षद देशरत्न कत्याल, इंद्रजीत गुलाटी, शैंकीं त्यागी, पराग गुप्ता, होरीलाल भटनागर, दर्पण सहगल, राकेश सिक्का आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...