किशनगंज, मई 6 -- किशनगंज, एक प्रतिनिधि। गर्मी और बरसात का मौसम न केवल असहनीय गर्मी और उमस लेकर आता है, बल्कि इसके साथ ही कई गंभीर बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है। इन बीमारियों में टायफाइड ( मियादी बुखार) एक प्रमुख और घातक बीमारी के रूप में सामने आता है। यह बीमारी सालमोनेला टाइफी नामक बैक्टीरिया के संक्रमण से होती है, जो दूषित पानी और संक्रमित भोजन के माध्यम से शरीर में प्रवेश करता है। यदि समय रहते इसका इलाज न हो, तो यह लीवर और पाचन तंत्र को गंभीर रूप से प्रभावित कर सकता है। सदर अस्पताल में अप्रैल में सामने आए 13 मामले सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ अनवर हुसैन ने बताया कि टायफाइड के बढ़ते खतरे को लेकर सतर्कता और जागरूकता और भी जरूरी हो जाता है। किशनगंज सदर अस्पताल में अप्रैल माह में टायफाइड के 13 मरीजों की पुष्टि हुई है, जो यह दर्शाता है कि यह बी...