किशनगंज, जुलाई 6 -- किशनगंज प्रतिनिधि। मानसून के मौसम में जब जलजनित बीमारियों का प्रकोप बढ़ता है, ऐसे समय में हेपेटाइटिस जैसे रोग तेजी से फैल सकते हैं। दूषित पानी और भोजन के कारण फैलने वाले हेपेटाइटिस ए और ई खासतौर पर इस समय अधिक सक्रिय हो जाते हैं। किशनगंज जिले के सिविल सर्जन डॉ. राज कुमार चौधरी ने लोगों को आगाह करते हुए बताया कि हेपेटाइटिस एक गंभीर बीमारी है जो सीधे लीवर को प्रभावित करती है। यह वायरस जनित संक्रमण है और इसकी चपेट में आने से व्यक्ति की लीवर कार्यक्षमता प्रभावित हो जाती है, जिससे शरीर में कई जटिलताएं उत्पन्न हो सकती है। उन्होंने ने कहा कि हेपेटाइटिस के कई प्रकार होते हैं,जिसमे हेपेटाइटिस ए, बी, सी, डी और ई। इनमें से हेपेटाइटिस ए और ई दूषित पानी एवं भोजन के माध्यम से फैलते हैं, जबकि बी, सी और डी संक्रमित खून चढ़ाने, शारीरिक त...