फतेहपुर, नवम्बर 20 -- औंग। क्षेत्र के गोधरौली गांव में दूषित पानी को लेकर एक बार फिर एनजीटी ने सख्ती दिखाई है। दो स्थानों में बाउंड्रीवाल बनाने के निर्देश पर गुरुवार को कार्य शुरू करा दिया गया है। वहीं कानपुर आईआईटी एवं मेडिकल कालेज की टीम आकर औद्योगिक क्षेत्र के जलश्रोतों एवं कचरा निस्तारण के साथ साथ मिटटी प्रदूषण की भी जांच पड़ताल करेगी। एनजीटी के निर्देश पर गोधरौली गांव के राजेन्द्र रैदास के घर से आगे और बनियनखेड़ा आरसीसी सेंटर के समीप बैरीकेडिंग कर बाउंड्रीवाल बनाने का कार्य गुरुवार से शुरू हो गया है। गोपालगंज के एमओआईसी ने बताया कि लखनऊ से आई टीम ने बाउंड्रीवाल के लिए जमीन चिन्हित किया था। जिस पर कार्य शुरू हो गया है। बताया कि एनजीटी के आदेश पर कानपुर आईआईटी एवं मेडिकल कालेज की संयुक्त टीम आकर डेटाबेस तैयार करेंगी। जिसमें पेयजल की स्थि...