प्रयागराज, मई 8 -- प्रयागराज। एमएनएनआईटी के डॉ. राहुल देव के निर्देशन में शोधकर्ता राहुल पटेल ने पारंपरिक सोलर स्टिल का एक मॉडल तैयार किया। जो न केवल प्रदूषित पानी को शुद्ध कर पीने योग्य बनाता है, बल्कि सौर पैनलों के माध्यम से बिजली भी उत्पन्न करता है। इसे ऊर्ध्वाधर ढांचे में स्थापित किया जा सकता है, जिससे यह तकनीक सीमित भूमि में भी कारगर है। राहुल ने बताया कि यह ग्रामीण और दूरदराज के समुदायों को आत्मनिर्भर बना सकता है। 22 मई 2024 को इस सिस्टम ने 1299 मिली लीटर प्रतिदिन जल उत्पादन और 0.071 किलोवाट प्रति घंटा विद्युत उत्पादन दर्ज किया। शोधकर्ताओं ने जनवरी, मई, जुलाई और अक्तूबर में इसका परीक्षण किया। इसमें पाया गया कि मई में सूर्य का विकिरण सबसे अधिक होने के कारण जल उत्पादन भी सर्वाधिक दर्ज किया गया। इसके विपरीत जुलाई के मानसून काल में भी य...