झांसी, जनवरी 5 -- इंदौर में दूषित जल के कारण हुई भारी जनहानि को ध्यान में रखते हुए झांसी महानगर की पाइप लाइन में प्रवाहित होने वाले पेयजल की नियमित जांच कराने के लिए नगर विधायक रवि शर्मा ने आयुक्त, झांसी मण्डल, झांसी को लिखा पत्र। उन्होंने पत्र में लिखा कि अभी कुछ दिन पूर्व मध्य प्रदेश के इंदौर जनपद में दूषित जल के उपयोग के कारण भारी जनहानि की घटना घटित हुई है। यह घटना सीवर लाइन की पाइप लाइन में लीकेज होने के कारण घटित हुई। नगर विधायक ने पत्र में लिखा कि संज्ञान में आया है कि महानगर में जल निगम की ओर से अमृत पेयजल योजना के तहत बिछाई गई पाइप लाइन में जगह-जगह लीकेज है। शहर के दर्जनों मोहल्लों में गंदे पानी की आपूर्ति हो रही है। इसी प्रकार की स्थिति जल संस्थान की पाइप लाइन की है। कई जगह की पाइप लाइन नालों से होकर गुजर रही हैं, जिसमें लीकेज क...