गाज़ियाबाद, नवम्बर 3 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। ट्रांस हिंडन क्षेत्र में इन दिनों पानी की समस्या गंभीर होती जा रही है। सोमवार को राजेंद्र नगर, डीएलएफ कॉलोनी, वसुंधरा सेक्टर एक समेत कई इलाकों में हुई दूषित जलापूर्ति हुई। इसके चलते लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि दूषित जलापूर्ति की समस्या लगातार बनी हुई है। इसकी शिकायत करने पर दो से तीन दिन साफ पानी मिलता है। इसके बाद दोबारा दूषित पानी की समस्या उत्पन्न हो जाती है। राजेंद्र नगर निवासी राकेश कुमार ने बताया कि सोमवार को सुबह में दूषित पानी आया। इसके चलते बाजार से बोतल बंद पानी खरीद गुजारा करना पड़ा। इससे जेब पर रोजाना 30 से 50 रुपये तक का भार बढ़ रहा है। डीएलएफ कॉलोनी निवासी वसीम ने बताया कि कई स्थानों पर पानी के कनेक्शन खुले हुए। इसके चलते लाइन मे...