गाज़ियाबाद, नवम्बर 8 -- ट्रांस हिंडन। शहर में इन दिनों पानी की समस्या गंभीर होती जा रही। अर्थला, शहीदनगर, पसौंडा, राजेंद्र नगर, डीएलएफ कॉलोनी समेत कई इलाकों में दूषित जलापूर्ति हो रही। इससे लोगों को पेट संबंधी बीमारी फैलने का डर सता रहा। लोगों का कहना है कि बाजार से बोतलबंद पानी खरीदकर काम चलाना पड़ रहा। अर्थला में रहने वाले रवि ने बताया कि बीते कई दिनों से दूषित जलापूर्ति हो रही। शनिवार को पानी बिलकुल काले रंग का आया। इस वजह से लोग अब पानी को हाथ लगाने से भी घबरा रहे हैं। पानी से बदबू आती है। कई बार शिकायत करने के बावजूद अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो रही। दूषित जलापूर्ति से परेशान होकर लोगों को बोतलबंद पानी खरीदना पड़ रहा। 20 लीटर की पानी की बोतल 30 से 40 रुपये में मिल रही है, जिससे उनकी जेब पर अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है। डीएलएफ कॉलोनी निवासी...