बदायूं, मई 12 -- क्षेत्र के गांव अंबियापुर की ब्राह्मण बस्ती में लंबे समय से लोग दूषित जलभराव की समस्या से जूझ रहे है। रविवार को ग्रामीणों ने एकत्रित होकर प्रदर्शन किया। साथ ही डीएम से शीघ्र ही जलभराव की समस्या से निजात दिलाए जाने की मांग की। गांव निवासी सतेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि मास्टर राजीव शर्मा के आवास से बस्ती के अंदर आने वाली मुख्य सड़क पर हर समय दूषित जलभराव की समस्या बनी रहती है। जिससे लोगों को इधर से निकलने में काफी परेशानी उठानी पड़ती है। पूनम शर्मा ने कहा कि अक्सर जलभराव में महिलाएं और छोटे बच्चे फिसल कर गिर जाते है। अशोक कुमार ने कहा कि दूषित जलभराव के कारण बस्ती में कभी भी संक्रामक रोग फैल सकते है। प्रदर्शन करने वालों में पुष्पेंद्र कुमार शाक्य, सतेंद्र शर्मा, रविंद्र शर्मा, सूर्यप्रकाश, नरेश चंद्र, गोपाल शर्मा, महीपाल,...