बहराइच, जुलाई 1 -- बांके जिला के खजुरी गांव में चिकन राइस खाने से बिगड़ी तबियत रुपईडीहा, संवाददाता। बांके जिले की खजुरा गांव सभा वार्ड नं 4 स्थित एक घर में 13 लोग दूषित खाना खाने से बीमार हो गए। सभी को अस्पताल में भर्ती किया गया है। बताया जा रहा है कि चिकन व चावल खाने से तबियत बिगड़ी। चिकन बासी था। इस सम्बंध में हुए वार्ड नं 4 के अध्यक्ष टेक बहादुर रोका ने बताया कि यह गांव सभा भारतीय सीमा से सटी है। वार्ड नं 4 निवासी राम बहादुर विष्ट के घर में मेहमान भी आये थे। सभी ने मांस के साथ चावल व अन्य भोज्य सामग्री खाई थी। एक ही परिवार के 7 लोगों सहित 13 लोग बीमार हो गए। बांके जिले की खजुरा गांव सभा वार्ड नं 4 स्थित आधारभूत स्वास्थ्य सेवा केंद्र के इंचार्ज गेहेन्द्र जैसी ने बताया कि बीमारों में बच्चे भी हैं। उन्हें उल्टी, दस्त व बुखार सहित चक्कर भी...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.