गाज़ियाबाद, अगस्त 21 -- गाजियाबाद। सड़क हादसों में कमी लाने के लिए ट्रैफिक पुलिस का अभियान जारी है। इसी क्रम में ट्रैफिक पुलिस ने गुरुवार को बिना हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट, नंबर प्लेट के साथ छेड़छाड़ करने वालों और बिना नंबर प्लेट के वाहन चलाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान 436 वाहनों के चालान काटे गए और 11 वाहनों को सीज किया गया। एडीसीपी ट्रैफिक सच्चिदानंद ने बताया कि गुरुवार को यातायात पुलिस ने बिना हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट, नंबर प्लेट के साथ छेड़छाड़ और बिना नंबर प्लेट के वाहनों के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाया। एसीपी की निगरानी में तीनों जोन में यातायात निरीक्षकों और उप निरीक्षकों ने यह अभियान चलाया। ट्रैफिक पुलिस ने शहर, देहात के प्रमुख मार्गों, चौराहों तथा भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में सघन चेकिंग की। अभियान ...