गंगापार, जून 2 -- कौंधियारा थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार की रात आई बारात में स्वागत सत्कार और जयमाल के दौरान दूल्हे ने दुल्हन को गाली दे दिया जिससे गुस्साई दुल्हन ने शादी से इंकार कर दिया। विवाद में दोनों पक्षों के बीच समझौते के बाद बिना दुल्हन के ही बारात लौट गई। ग्रामीणों के मुताबिक दूल्हे की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। कौंधियारा थाना क्षेत्र के एक किसान ने अपनी बेटी का विवाह कोरांव क्षेत्र के एक युवक से तय किया था। रविवार रात बैंड बाजे के साथ बारात उनके दरवाजे पर पहुंची थी। लड़की पक्ष के द्वारा बारातियों का स्वागत सत्कार किया गया और इसके बाद द्वारचार की रस्म होने के बाद जयमाल की तैयारी शुरू हुई। जयमाल के दौरान दूल्हे ने दुल्हन को गाली दे दिया, जिसके बाद दुल्हन ने शादी से इंकार कर दिया। ग्रामीणों के मुताबिक लड़के की मानसिक स्थिति ठी...