हाथरस, नवम्बर 10 -- - कोतवाली सहपऊ क्षेत्र के एक गांव में साली द्वारा जूते चुराई का नेग मांगने पर बिगड़ा मामला - काफी हंगामे होने पर आपसी सहमति के बाद बरात बिना दुल्हन के वापस लौटी हाथरस, संवाददाता। सहपऊ क्षेत्र के गांव में शादी समारोह के दौरान उस वक्त हंगामा हो गया, जब दुल्हन की बहन ने जूता चुराई का नेग पांच हजार रुपए मांगा। दूल्हे ने अंगूठी व माला तोड़कर फेंक दी। जिसके बाद दुल्हन ने भी ऐसे दूल्हे के साथ निकाह करने से साफ इनकार कर दिया। जिसके बाद बिना दुल्हन के बरात मथुरा लौट गई। जनपद मथुरा के सुरीर क्षेत्र से बरात सात नवंबर को सहपऊ क्षेत्र के एक गांव आई थी। दावत के बाद निकाह की रस्में शुरू हो चुकी थीं। इसी दौरान दुल्हन की बहन ने दूल्हे के जूते चुरा लिए और नेग के तौर पर 5,000 रुपए की मांग की। जबकि दूल्हा केवल 500 रुपए देने पर अड़ गया। यह...