मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 1 -- चरथावल। एक दूल्हे ने तिलक समारोह के दौरान मिली 3.50 लाख रुपये की राशि लौटाकर दहेज प्रथा के खिलाफ मिसाल पेश की। दूल्हे प्रवीण की इस पहल की हर तरफ सराहना हो रही है। क्षेत्र के बुढ़्ढा खेड़ा गांव में सम्भलहेड़ा गांव निवासी प्रवीण की बारात आई थी। तिलक रस्म के दौरान लड़की पक्ष ने दूल्हे को 3.50 लाख रुपये की राशि भेंट की। प्रवीण ने हाथ जोड़कर यह राशि लौटा दी। प्रवीण ने स्पष्ट कहा कि दहेज प्रथा का अंत होना चाहिए, तभी भ्रूण हत्या पर रोक लग सकेगी। उनके इस कदम से दोनों पक्षों के लोग पहले तो चौंक गए लेकिन बाद में सभी मेहमानों ने ताली बजाकर इसका स्वागत किया। लोगों ने कहा कि ऐसी पहल से दहेज के प्रति जागरूकता बढ़ेगी। लड़की पक्ष के संजय कुमार ने बताया कि दूल्हे ने कहा कि जब इतनी दहेज प्रथा चल रही है तो गरीब व्यक्ति कैसे शादी करे...