संवाददाता, दिसम्बर 1 -- यूपी के मुजफ्फरनगर में एक दुल्हे ने सभी के लिए मिसाल पेश करते हुए अपनी शादी में दहेज में मिली बड़ी रकम को मना करके केवल एक रुपया लिया। बड़गांव में एक दूल्हे ने 11 लाख रुपये वापस लौटाकर शगुन में एक रुपया लेकर दहेज के खिलाफ मुहिम में कदम बढ़ाया है। दूल्हे के पिता बोले दुल्हन ही दहेज है। बताया जा रहा है कि रविवार को गांव शिमलाना निवासी राजकुमार पुत्र मामचंद की बेटी आरती की बारात पंजाब के नया शहर जिले के गांव चक्कर से आई थी। बारात के स्वागत के बाद दुल्हन पक्ष द्वारा शगुन में दूल्हे को 11 लाख रुपये दिए गए। मामले में मिली जानकारी के अनुसार दूल्हे रमन सिंह राणा ने 11 लाख रुपये का शगुन लेने से इंकार कर दिया और एक रुपया लेना स्वीकार किया। जहां आज दहेज के लिए रिश्ते टूट रहे हैं। ऐसे में रमन राणा ने दहेज के खिलाफ मुहिम को आगे...