जौनपुर, जून 6 -- जफराबाद, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के जगदीशपुर स्थित कोल्ड स्टोर के पास बुधवार की रात साढ़े आठ बजे नकाबपोश दो बदमाशों ने एक कार सवार दूल्हे को मारने की नीयत से कार पर पत्थर से हमला कर दिया। हमले में कार का शीशा टूट गया लेकिन किसी को खरोंच नहीं आयी। कार चालक की सूझबूझ से हमलावर अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पाए। चालक ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी रही। क्षेत्र के नाथूपुर गांव निवासी वीरेंद्र यादव के पुत्र सतीश यादव की शादी लाइन बाजार क्षेत्र के परियावा गांव में तय थी। बरात रात को 8:30 बजे निकली। कार में दूल्हा सतीश यादव के साथ परिवार के कुछ बच्चे बैठे हुए थे। जगदीशपुर में सिंह कोल्ड स्टोर से थोड़ा आगे एकांत में दो अज्ञात हमलावर मुंह बांधकर दो पहिया वाहन से आए। उन दोनों ने पत्थर से का...