रामपुर, जून 19 -- रामपुर। शादी से एक दिन पहले दूल्हे की हत्या करने के आरोपी सद्दाम ने बुधवार को पुलिस पूछताछ में कई खुलासे किए। सद्दाम ने पुलिस को बताया कि प्रेमिका गुलफशा के कहने पर ही उसने निहाल की हत्या की थी। पुलिस ने उसके बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस गुलफशा के शामिल होने या न होने की जांच के लिए साक्ष्य जुटा रही है। गंज थाना क्षेत्र के मोहल्ला गूजर टोला स्थित फकीरों वाला फाटक निवासी निहाल की शादी भोट थाना क्षेत्र के धनुपुरा गांव निवासी गुलफशा से तय हुई थी और 15 जून को उसकी बारात जानी थी। शादी से एक दिन पहले गुलफशा के प्रेमी सद्दाम ने साथियों के साथ मिलकर गला दबाकर हत्या कर दी थी। जिसके बाद निहाल के परिजनों ने गुलफशा समेत चार लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया था। इसके बाद पुलिस ने आरोपी फुरकान और सद्दाम ...