बलरामपुर, मई 1 -- यूपी के बलरामपुर में अलग-अलग थानाक्षेत्रों में बुधवार देर रात हुए तीन हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। गैंड़ास बुजुर्ग थाना क्षेत्र के छीतरपारा गांव में दुल्हन के पिता की मौत हुई है, जबकि महराजगंज तराई थाना क्षेत्र में बारात से लौटते समय एक युवक की जान गई है। तीसरी दुर्घटना में बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार को जान गंवानी पड़ी। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। गैंड़ास बुजर्ग थाना के छीतरपारा निवासी 45 वर्षीय शेषराम पुत्र मानिकराम की पुत्री सरोजा का बुधवार को विवाह था। बारात गोंडा जिले के गोर्राकोल्हुई गरीब गांव से आई थी। द्वारपूजा आदि कार्यक्रम सम्पन्न हो गया था। विवाह के समय दूल्हे को बैठने के लिए लकड़ी का पीढ़ा लाना शेषराम भूल गए थे। गांव के ही 40 वर्षीय झगरू पुत्र मतई पिड़ि...