देवरिया, मई 13 -- रामपुर कारखाना, हिन्दुस्तान संवाद। मुरादाबाद से आई बारात में शादी टूटने की कगार पर पहुंच गई। किसी ने दूल्हे के भाई को शराब पिला दिया। इस बात को लेकर दूल्हा और दुल्हन पक्ष में नोंक झोंक होने लगी। आसपास के लोगों ने दोनों पक्षों को समझा कर शांत कराया। इसके बाद शादी संपन्न हुई। रविवार को सज धज कर मुरादाबाद जिले से एक बारात रामपुर कारखाना पहुंची। बारात रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के एक गांव में जानी थी। रामपुर धुस शराब भट्टी के पास बाराती सज धज कर तैयार होने लगे। आप है कि दूल्हे के दिव्यांग भाई को किसी ने भट्टी पर ले जाके जमकर शराब पिला दिया। शराब पीने के बाद वह ऊल जलूल हरकत करने लगा। बारात की अगवानी करने पहुंचे दुल्हन पक्ष के लोग दूल्हे के भाई के शराब पीने की बात पर भड़क गए। दोनों पक्षों के बीच नोंक झोंक होने लगी। जानकारी मि...