लखनऊ, नवम्बर 28 -- नगराम के अमजादपुर गांव में गुरुवार की रात आई बारात में कन्या पक्ष के दरवाजे पर देर रात डीजे डांस के दौरान विवाद हो गया। इस विवाद में वधू पक्ष के लोगों ने दूल्हे के बड़े भाई और बारात में आए रिश्तेदारों की पिटाई कर दी गई। आरोप है कि मारपीट के दौरान दूल्हे की चेन और बड़े भाई की नगदी भी छीन लिया गया। मारपीट में दो बराती घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत कराया और शादी की सभी रस्में पूरी कराई। निगोहां के पटसा निवासी रिंकू ने बताया कि वह अपने छोटे भाई रामचंद्र की बारात गुरुवार रात नगराम के अमजादपुर गांव निवासी फूलचंद के घर लेकर आए थे। फूलचंद की लड़की नयना से शादी तय हुई थी। वे रात करीब 11 बजे बारात लेकर गांव पहुंचे। दरवाजे पर तिलक और द्वार पूजा का कार्यक्रम चल रहा था और रात करीब एक बजे जय...