फतेहपुर, जून 9 -- खखरेरू। सुहागरात पर पति के प्राइवेट पार्ट पर चाकू से हमला कर घायल करने वाली दुल्हन के खिलाफ सोमवार को दूल्हे ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। दो दिनों तक दोनों पक्षों में सुलह-समझौते की कोशिश चलती रही, लेकिन बात नहीं बनी। सोमवार को पीड़ित पति की तहरीर पर पुलिस ने दुल्हन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। बता दें कि खखरेरू थाना क्षेत्र के गांव जहांगीर नगर गहुरा निवासी मुकेश कुमार की शादी छह जून को कौशांबी के उमरा टेंवा गांव निवासी एक युवती के साथ हुई थी। शादी के बाद पत्नी विदा होकर ससुराल पहुंची। सुहाग रात पर किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। इसी दौरान दुल्हन के कमरे में रखे धारदार चाकू से मुकेश के प्राइवेट पार्ट पर हमला कर दिया। घटना के बाद परिवार में हड़कंप मच गया। परिजन घायल मुकेश को तत्काल मंझनपुर के एक निजी अस्पताल ले ...