लखीमपुरखीरी, मई 8 -- बेहजम। पिपरिया बाईपास के एक मैरिज लॉन में पहुंचे दूल्हे के पिता का बैग छीनकर उचक्का भाग निकला। थैले में एक लाख 24 हजार रुपये की नगदी थी। तहरीर मिलने के बाद भी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। थाना नीमगांव की पुलिस चौकी व कस्बा बेहजम निवासी श्रीकेशन ने बताया कि उसके बेटे धर्मवीर की शादी थी। शादी समारोह सदर कोतवाली के पिपरिया बाईपास के आगे रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने स्थित एक मैरिज लॉन में आयोजित किया गया था। मंगलवार की रात वह बेटे की बारात लेकर मैरिज लॉन पहुंचे थे। उनके पास बैग थी, जिसमें एक लाख 24 हजार रुपये की नगदी रखी हुई थी। बारात लेकर जब वह पहुंचे तो उसके कुछ देर कुछ युवक आए और आपस में झगड़ा करने लगे। उनकी जब नजर युवकों पर पड़ी तो वह मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव करने लगे। तभी एक युवक उनके पास आया और रुपये रखा उनका बै...