अमरोहा, नवम्बर 26 -- यूपी में अक्सर ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाने के मामले सामने आते रहते हैं। ऐसे लोगों पर पुलिस लगातार कार्रवाई भी करती है, लेकिन इसके बाद भी लोग बाज नहीं आते। अमरोहा के हसनपुर से एक ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां एक बारात कुछ युवाओं ने ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाकर रख दीं। दिल्ली से आई बारात के आगे दूल्हे के दोस्तों की थार चल रही थी। जैसे ही बारात गेस्ट हसनपुर पहुंची तो दूल्हे के दोस्तों ने बीच सड़क पर उत्पात मचाना शुरू कर दिया। बीच सड़क पर थार की छत से दूल्हे के दोस्तों ने नोट उड़ाए। इसके बाद नोट लूटने वालों की होड़ गई, जिसके कारण ट्रैफिक जाम हो गया। मामला संज्ञान में आने पर पुलिस ने थार का चालान कर दिया। थार सवार युवकों के खिलाफ भी वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। जानकारी के मुताबिक सोमवार शाम नगर के कनेटा अड्ड...