सहारनपुर, नवम्बर 30 -- शादी की खुशियां उस समय मातम में बदल गई, जब बारात में शामिल होने आ रहे बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने दोनों की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। रास्ते में दूल्हे के चाचा की मौत हो गई। पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रविवार को क्षेत्र के गांव देवपुरा निवासी ओमप्रकाश की बेटी की बारात शामली के इरशादपुर माजरा गांव से आई थी। जिसमें शामिल होने के लिए दूल्हे के चाचा विजयपाल अपने रिश्तेदार रघुवीर के साथ बाईक पर सवार होकर आ रहे थे। जैसे ही बाईक देवपुरा मोड़ पर पहुंची तभी नानौता की ओर से जा रही तेज रफ्तार कार ने बाइक को जोरदार टककर मार दी। टक्कर से बाइक सवार दोनों लोग बुरी तरह घायल हो गये। सूचना पर पहुंच...