बांदा, नवम्बर 23 -- बांदा। संवाददाता जय माल में वीडियो बनाने के दौरान हुए विवाद पर वधू के चचेरे भाइयों ने दूल्हे के चचेरे भाई समेत दो लोगो पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। जिससे दोनों घायल हो गए। घटना से जनवासे में भगदड़ मच गई। शोर सुनकर अन्य लोग मौके पर पहुंच गए। किसी तरह समझाकर मामले को शांत कराया गया। गंभीर रूप से घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बबेरू कोवताली क्षेत्र के रगौली गांव निवासी 18वर्षीय पुनीत पुत्र रमेश के चचेरे भाई बोधन की शनिवार को शादी थी। बरात बिसंडा थाना क्षेत्र के शिव गांव गई थी। द्वारचार टीका चढ़ावे के बाद जय माला का कार्यक्रम चल रहा था। इसी बीच पुनीत मंच में चढ़ कर वीडियो बनाने लगा। इस पर वधू के चचेरे भाई ने इसका विरोध किया। इसी बात को लेकर वर पक्ष और वधू पक्ष में विवाद हो गया। इससे जय माल स्थल पर अफरा तफ...