विनोद मुसान, अक्टूबर 27 -- 'ले जाएंगे, ले जाएंगे, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' 1975 में आई फिल्म 'चोरी चोरी' का ये गाना आज भी शादी-बारातों में आम है। लेकिन रविवार को उत्तरकाशी के कलीच में ये गाना बेमानी हो गया, जब एक दुल्हन बारात लेकर दूल्हे के घर पहुंची। जौनसार बावर क्षेत्र में इस तरह की शादियां आम हैं पर बंगाण क्षेत्र में करीब पांच दशक पहले लुप्त हो चुकी इस परंपरा के पुन: आयोजन के गवाह, स्थानीय ग्रामीण ही नहीं बल्कि बाहर से आए लोग भी बने। अब बाराती तो सोमवार को लौट जाएंगे जबकि दुल्हन अपने ससुराल में ही रहेगी। उत्तरकाशी जिले की मोरी तहसील में आराकोट के कलीच गांव में रविवार की रात पूर्व प्रधान कल्याण सिंह चौहान के पुत्र मनोज की शादी हुई। खास बात यह रही कि ग्राम जाकटा के जनक सिंह की पुत्री कविता ढोल-नगाड़ों और पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ...