गाजीपुर, जुलाई 17 -- दिलदारनगर। क्षेत्र के जगदीशपुर रक्सहा में हुई दूल्हे की हत्या के मामले में पुलिस ने गुरुवार को एक और आरोपी जगदीशपुर निवासी विनोद कुमार राम को दिलदारनगर वायरलेस मोड़ चौराहा से गिरफ्तार कर लिया। उसका चालान कर जेल भेज दिया। बता दें कि बीते पांच जून की रात में त्रिलोकपुर गांव निवासी राकेश राम की बारात जगदीशपुर में राजेंद्र राम के यहां गई थी। जयमाल के दौरान फोटो खींचने और म्यूजिक सिस्टम पर नाचने को लेकर घराती और बारातियों में विवाद हो गया। कुछ देर बाद जब दूल्हा राकेश अपने पिता ब्रिगेडियर राम को बचाने गया, तो उस पर भी हमला कर दिया गया। गंभीर चोटों के कारण वह बेहोश हो गया। वाराणसी में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस घटना में 9 अन्य लोग भी घायल हुए थे। थाना निरीक्षक अशोक मिश्र ने बताया कि दूल्हे की हत्या के मामले में यह दसवा...