कन्नौज, दिसम्बर 12 -- तालग्राम, संवाददाता। प्रेम-प्रसंग विवाद के चलते दूल्हे की शादी रुकवाने पहुंची युवती को निराश होकर वापस लौटना पड़ा। युवती के मुताबिक युवक ने शादी का वादा कर उसके साथ संबंध बनाए और गर्भपात भी कराया। बाद में युवक के मुकरने पर मामला पुलिस तक पहुंचा और अब न्यायालय में विचाराधीन है। इसी कारण पुलिस ने किसी भी तरह की दखल देने से इंकार कर दिया। जानकारी के अनुसार औरैया जनपद के बिधूना थाना क्षेत्र की एक युवती का तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के युवक से लंबे समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। दोनों परिवार भी शादी के लिए राजी थे। युवती का आरोप है कि युवक ने शादी का झांसा देकर कई बार शारीरिक संबंध बनाए, जिससे वह गर्भवती हो गई। बाद में प्रेमी के कहने पर उसने गर्भपात करा लिया। इसके बाद युवक ने शादी से इंकार कर दिया। पीड़िता की तहरीर पर आरोपी य...