बाबूगंज (प्रयागराज), जून 16 -- यूपी के प्रयागराज जिले के फूलपुर थाना क्षेत्र के संडलपुर गांव में आई एक बारात में अच्छा-खासा हंगामा हो गया। बारात एमपी से आई थी। दुल्हन को दूल्हे का चेहरा देखने की बेचैनी हो रही थी। मौका पाता ही दुल्हन ने खिड़की से दूल्हे की चेहरा देखा तो वह भड़क गई। दूल्हे की शक्ल देखकर दुल्हन ने शादी करने से मना कर दिया। इसकी जानकारी जब लड़की वालों को लगी तो उन्होंने बेटी को समझाने की कोशिश की लेकिन बात नहीं बनी। भरी महफिल में दुल्हन ने अपना फैसला सुना दिया। दुल्हन का फैसला सुनकर परिजन और रिश्तेदारों ने हंगामा शुरू कर दिया। शादी न करने के दुल्हन के फैसले को सुनकर बारातियों के भी अरमान पूरी तरह से चकनाचूर हो गए। लड़की वालों की तरफ से दूल्हे को बदलने का आरोप लगाया जाने लगा। सूचना पर यूपी 112 और फूलपुर पुलिस पहुंचकर गर्म माहौ...