पीलीभीत, फरवरी 14 -- पूरनपुर, संवाददाता। शादी समारोह में दूल्हे की मां का नगदी, जेवर भरा पर्स चोरी हो गया था। सूचना से खलबली मच गई थी। मामले की तहरीर पुलिस को दी गई थी। घटना सीसीटीवी में भी कैद है। पुलिस ने मामले मे मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली क्षेत्र के गांव चंदुइया कालोनी निवासी सतविंदर सिंह के बेटे गुरबीर सिंह की शादी 11 फरवरी को थी। शादी समारोह का कार्यक्रम नगर के बैंकट हाल में चल रहा था। जयमाल कार्यक्रम के दौरान दूल्हे की मां सरबजीत कौर का पर्स चोरी हो गया। बताया जा रहा है इसमें डेढ़ लाख की नगदी, 11 चांदी के छल्ले सहित अन्य जेवर चोरी हो गया। कुछ देर बाद महिला को मामले की जानकारी लगी तो उसके होश उड़ गए। वारदात को अंजाम देने के बाद चोर फरार हो गए। शोर मचाने से हलचल मच गई। मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई है। बताया जा रहा घटना सीस...