अलीगढ़, नवम्बर 17 -- अतरौली (अलीगढ़), संवाददाता। अतरौली क्षेत्र के गांव मढ़ौली स्थित मैरिज होम में शादी समारोह के दौरान दूल्हे के चचेरे भाई की पीट-पीटकर हत्या के मामले में फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस खाली हाथ है। उधर, दूल्हे के भाई की हालत नाजुक है। पुलिस ने गैर-इरादतन हत्या में दर्ज मुकदमे को हत्या की धारा में तरमीम कर दिया है। अतरौली के गांव जगतपुर निवासी रणजीत सिंह की बेटी निशा की शादी आगरा के एत्माद्दौला क्षेत्र के सीतानगर रामबाग निवासी ओमवीर के बेटे राहुल से हुई है। शुक्रवार रात को लक्ष्मी फार्म हाउस में बरात आई। तभी घरातियों ने एक बराती को नग्न कर उसका फोटो खींचा। रुपये भी छीन लिए। इसका विरोध करने पर आरोपियों ने बरातियों को लाठी-डंडों व बेल्टों से बेरहमी से पीटा। इसमें दूल्हे के चचेरे भाई आगरा निवासी विनय उर्फ छोटू की मौत हो गई ...