बांदा, जून 4 -- बांदा। संवाददाता बारात से पहले दूल्हा अपने दो रिश्तेदारों के साथ एक ही बाइक पर सवार होकर दाढ़ी बनवाकर घर लौट रहा था। गांव के पास तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी और अनियंत्रत होकर पलट गई। कार में सवार लोग भाग निकले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सड़क पर घायल पड़े तीनों युवकों को पीएचसी में भर्ती कराया। गनीमत रही कि दूल्हे को मामूली चोट आई थी। वहीं, गंभीर घायल उसके दो रिश्तेदार जिला अस्पताल रेफर किए गए। तिंदवारी थानाक्षेत्र के मिरगहनी गांव निवासी 25 वर्षीय अनिल की मंगलवार को शादी थी। बारात बबेरू को फुफुदी गांव जानी थी। अनिल अपने रिश्तेदार जारी गांव निवासी 35 वर्षीय सरोज, 28 वर्षीय मोनू वर्मा निवासी बीरा पिस्टा पन्ना के साथ तिंदवारी नाई की दुकान में दाढ़ी बनवाने गया था। दाढ़ी बनवाने के बाद तीनों बाइक से मिरगाहनी गांव लौट र...