बागपत, मार्च 1 -- यूपी के बागपत से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां बालैनी क्षेत्र के ओगटी गांव में एक विवाह समारोह के दौरान जमकर हंगामा हुआ। लड़की के परिजनों को अचानक कहीं से दूल्हे की दूसरी शादी का पता चला तो बारात को बंधक बना लिया। जमकर हंगामा हुआ और बारातियों के साथ मारपीट भी की गई। बाद मे पंचायत मे समझौता होने के बाद ही बारात को वापस जाने दिया गया। क्षेत्र के ओगटी गांव मे शनिवार को रविंद्र की बेटी की बारात मेरठ जिले के जंगेठी गांव से आई थी। बारात आने के बाद गांव मे घुडचढ़ी हो रही थी उसी दौरान लड़की पक्ष को किसी ने व्हाट्सएप पर दूल्हे की पहली शादी के फोटो भेज दिए। जिसका पता चलने पर गांव के ग्रामीण आक्रोशित हो गए और दूल्हे और बारातियो के साथ मारपीट कर उन्हे बंधक बना लिया। जिसके बाद गांव मे बिरादरी की पंचायत हुई जिसमे लड़क...