बेतिया, नवम्बर 24 -- बिहार के बेतिया में एक शादी चर्चा का विषय बन गई। जब दुल्हन ने स्टेज पर ही शादी से इंकार कर दिया। दरअसल वरमाला के दौरान लड़की को पता चला कि लड़का आंख से दिव्यांग है। जिसके बाद उसन शादी करने से मना कर दिया। जिसके बाद हंगामा मच गया। वर-वधू पक्ष के बीच मारपीट की नौबत आ गई। जिसक सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाया तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ। दुल्हन के शादी से इनकार करने के बाद बारात को बैरंग लौटना पड़ा। घटना सहोदरा थाना क्षेत्र के बनबैरिया गांव की है। बताया जा रहा है कि दूल्हा बीपीएससी टीचर है, और बेतिया में तैनात है। दरअसल शिकारपुर थाना क्षेत्र के बैतापुर गांव से बारात आई थी। शादी की तैयारी पूरी हो गई थी। स्टेज से लेकर बारातियों के स्वागत में लड़की वाले लगे हुए थे। लेकिन जब वरमाला का समय ...