नई दिल्ली, जुलाई 22 -- राजस्थान के नागौर जिले में एक अनोखा नजारा देखने को मिला, जब पुलिस अधीक्षक (SP) नारायण टोगस को उनके ट्रांसफर पर दूल्हे की तरह सजाकर विदाई दी गई। जोधपुर ग्रामीण एसपी के रूप में नए दायित्व के लिए रवाना होने से पहले, नागौर पुलिस और स्थानीय लोगों ने मिलकर उनके सम्मान में एक यादगार समारोह आयोजित किया।जुलूस में उमड़ा जनसैलाब 21 जुलाई 2025 को आयोजित इस विदाई समारोह में सैकड़ों लोग शामिल हुए। एसपी नारायण टोगस को घोड़ी पर बिठाकर उनके कार्यालय से बंगलो तक भव्य जुलूस निकाला गया। पुलिस कर्मियों और स्थानीय लोगों ने ढोल-नगाड़ों के साथ उत्साहपूर्वक उनका स्वागत किया। जुलूस में शामिल लोग नारे लगाते हुए 'हमारे एसपी कैसे हो, नारायण टोगस जैसे हो' के उद्घोष के साथ उनकी प्रशंसा करते नजर आए। नागौर में अपने कार्यकाल के दौरान एसपी टोगस ने अप...