गंगापार, नवम्बर 30 -- थाना क्षेत्र के ग्राम कहली निवासी राजेंद्र प्रसाद सरोज पुत्र हीरालाल का कहना है कि उसकी बेटी बबली की शादी 21 नवम्बर को राम बाबू पुत्र सुकरू निवासी पूरब टोला सोरांव के साथ हुई है। राजेन्द्र प्रसाद के मुताबिक शादी के दिन स्टेज पर बैठे वर वधू की फोटो लेकर गांव के एक युवक ने उसे एडिट करते हुए दूल्हे की फ़ोटो और नाम के स्थान पर अपना फोटो और नाम लिख दिया और स्टेटस लगा दिया। शादी के बाद जब फ़ोटो देखा गया तो परिवार आवाक रह गया। राजेन्द्र प्रसाद का आरोप है कि वह और वर के परिजन युवक के पास गए तो उन्हें जातिसूचक गालियां दी गईं और जान से मारने की धमकी दी गई। राजेन्द्र प्रसाद सरोज ने मऊआइमा थाने में ग्राम कहली निवासी अमजद खान और उसके सहयोगी नासिर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...